Kusu Kusu Song: बॉलीवुड की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोरा फतेही अक्सर अपने डांस और अंदाज से बॉलीवुड फिल्मों में तहलका मचा देती हैं, साथ ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. नोरा फतेही का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'सत्यमेव जयते 2' के गाने 'कुसु-कुसु' पर डांस कर रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






नोरा फतेही इस वीडियो में ओरिजिनल गाने से बिल्कुल अलग डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा वैसे भी एक ही गाने पर अलग-अलग डांस मूव्स कर सकती हैं और ये कला उनमें खूब भरी हुई है. नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर अपने गाने का एक BTS लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नोरा के नए डांस मूव्स को एवेज़ दरबार ने कोरियोग्राफ किया है. इस वीडियो में एक खास बात और ये है कि नोरा सभी को डांस स्टेप्स भी सीखाती हुईं नज़र आ रही हैं.


आपको बता दें कि नोरा फतेही बॉलीवुड का एक ऐसा चेहरा बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने डांस म पर के दएक पहचान बनाई है. नोरा फतेही जब भी किसी गाने में नजर आई हैं तो वो सुपरहिट रही हैं और उनके डांस को फैंस ने खूब सराहा है. नोरा फतेही के डांस वीडियो को यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक काफी पसंद किया जाता है. नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दिलबर' और 'गर्मी' गानों से लोकप्रियता हासिल की है. इसके बाद 'मेरी रानी' और 'छोड़ देंगे' डांस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. उनकी हालिया फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हुई थी.


Nora Fatehi Dress: नोरा फतेही का छलका दर्द, बोलीं- गाने में पहननी पड़ी ऐसी ड्रेस, हालत हो गई खराब


Nora Fatehi Video: Kusu Kusu गाने पर Nora Fatehi ने Awez Darbar संग गाड़ी में किए जबरदस्त डांस मूव्स, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो