नोरा फतेही(Nora Fatehi) कुछ साल पहले भारत आई थीं. अपने सपने को पूरा करने के लिए, वो सपना जो वो बचपन से देख रही थीं. आप सोच रहे होंगे कि हम शायद उनके डांस के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि नोरा जब से भारत आई हैं उनके डांस के चर्चे खूब होते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सॉन्ग बॉलीवुड को दिए हैं और डांस ही है जिसके लिए उन्हें एक अलग पहचान इंडस्ट्री मे मिली. लेकिन डांस उनका सपना नहीं है. बल्कि उनका सपना है एक्टिंग जो जल्द ही पूरा होने वाला है. नोरा जल्द ही अजय देवगन(Ajay Devgan) के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. 


बचपन से देखा था एक्ट्रेस बनने का सपना 
नोरा फतेही बचपन से ही बॉलीवुड की दीवानी थी. जब वो छोटी थी तो उनके घर में अरबी भाषा में डब हिंदी फिल्में खूब चला करती थीं और यही देखते देखते वो बड़ी हुईं. लिहाजा हमेशा से उनका जुड़ाव बॉलीवुड से रहा. वो ऋतिक रोशन, काजोल, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित की फिल्में बड़े चाव से देखती थीं. और तभी उन्होंने सोच लिया था कि वो बड़ी होकर एक्ट्रेस बनेंगी. उस पर सोने पर सुहागा ये हुआ कि नोरा को बेहतरीन डांस भी आता था. 



अजय देवगन के साथ फिल्म में आएंगी नजर
जब एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश नोरा फतेही ने अपने घर में बताई तो उन्हें काफी कुछ सुनने को मिला था. लेकिन उन्होंने केवल अपने सपनों के बारे में सोचा और मन की बात सुनी. और सब कुछ छोड़-छाड़ कर भारत  गईं. यहां उन्होंने कई साल खूब मेहनत की. और अब बेहतरीन डांसर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद नोरा अपने सपने की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं. वो अब अजय देवगन की भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगीं जिसमें उनका किरदार काफी अहम और दमदार बताया जा रहा है. वो एक सीक्रेट एजेंट के रोल में नजर ने वाली हैं जो जबदस्त एक्शन करत हुआ दिखाई देगा. 


ये भी पढ़ेः Dilbar Song: इस गाने के लिए घंटों खाली पेट रही थीं Nora Fatehi, वीडियो में देखें कैसे बना पिछले दशक का ये सुपरहिट गाना 


ये भी पढ़ेः Karisma Kapoor के बर्थडे पर छोटी बहन Kareena Kapoor ने बरसाया खूब प्यार, शेयर की केक काटते हुए तस्वीरें