एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस वीडियो से हमेशा ही सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती हैं. नोरा के डांस वीडियो उनके फैन्स द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. अब नोरा फतेही का एक जबरदस्त डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्ट्रेस सोफी चौधरी संग थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा और सोफी 'पेपेटा' सॉन्ग पर शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.


इस वीडियो को नोरा फतेही के फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. नोरा फतेही और सोफी चौधरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या मे लोग देख चुके हैं. कमेंट कर फैन्स दोनों एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.





इससे पहले नोरा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. जिसमें वह 'गर्मी सॉन्ग' पर जबरदस्त डांस करती नजर आई थीं. इस वीडियो को भी उनके फैन्स पेज द्वारा ही शेयर किया गया था.





वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा हाल में ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर संग 'स्ट्रीट डांसर 3डी' फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. नोरा रियेलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं. नोरा फतेही हिंदी के अलावा मलयालम और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. नोरा फतेही का लगभग हर आइटम सॉन्ग सुपरहिट रहा है. जिसमें उनका 'दिलबर', 'कमरिया', और 'साकी-साकी' आइटम सॉन्ग शामिल है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया


सोनी राजदान ने नेपोटिज्म को लेकर दिया रिएक्शन, जब इन नए लोग के बच्चे होंगे तब क्या ये लोग उन्होंने रोकेंगे