बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, कैनेडियन रैपर ड्रेक (Drake) के सॉन्ग वन डांस (One Dance) पर नोरा ने गजब के ठुमके लगाए हैं. नोरा ने अपने ज़बरदस्त डांस का यह वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जहां यह तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को मात्र 15 मिनट में 1.30 लाख लाइक्स और 2500 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. नोरा के बेहतरीन स्टेप्स की उनके फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. वह डेनिम शॉर्ट्स और ऑरेंज टॉप में काफी स्टनिंग दिखाई दे रही हैं.






ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नोरा अपने डांस को लेकर सुर्ख़ियों में रही हों इससे पहले भी साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में  नोरा पर फिल्माए गए सॉन्ग ‘दिलबर दिलबर’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सॉन्ग ना सिर्फ उस साल सबसे ज्यादा सुना गया था बल्कि इसने यूट्यूब पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज भी बटोर लिए थे. इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नोरा फतेही लोगों के बीच किस कदर पॉपुलर हैं. 




आपको बता दें कि नोरा मात्र 5000 रुपए लेकर भारत आईं थीं. पिछले दिनों नोरा का एक इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा था. नोरा की मानें तो उन्हें लगता था कि सबकुछ हाथों हाथ हो जाएगा लेकिन असल में उन्हें रिजेक्शन से लेकर हिंदी ना आने के चलते लोगों के ताने तक सुनना पड़ते थे. बहरहाल, नोरा ने समय के साथ ना सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि बॉलीवुड में अपनी एक जगह भी बनाई है. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो नोरा जल्द ही ‘भुज : द प्राउड ऑफ़ इंडिया’ में अजय देवगन के साथ नज़र आएंगी. ख़बरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल रिलीज कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


जिस वजह से गर्लफ्रेंड छोड़ कर चली गई थी उसी वजह से Naseeruddin Shah को मिली पहली फिल्म, पढ़िए रोचक किस्सा


Akshay Kumar के साथ काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने शादी के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड, अब विदेश में हो चुकी हैं सेटल