Birthday Special: एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन बन गई हैं. वह अपने डांस से सभी को दीवाना बना चुकी हैं. उनका हर डांस सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं नोरा फतेही आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. नोरा का जन्म 6 फरवरी 1992 को टोरंटो में हुआ था. कनाडा की निवासी नोरा फतेही अब हर जगह छाई रहती हैं. मगर एक समय ऐसा था जब नोरा को कोई पहचानता नहीं था. उन्हें असली पहचान रियलिटी शो मिली थी. इस शो के बाद से नोरा की जिंदगी बदल गई थी और उन्हें काम मिलने लग गया था. आज नोरा के बर्थडे पर आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.


नोरा फतेही सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) का हिस्सा बनीं थीं. इस शो में आने से पहले नोरा ने इंडस्ट्री में काम किया था मगर वो पहचान नहीं मिली थी. साल 2014 में नोरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह फिल्म 'रोरः  टाइगर ऑफ द सुंदरबन' में नजर आईं थीं. इसके बाद वह साल 2015 में बिग बॉस का हिस्सा बनीं. बस उसी के बाद से नोरा की किस्मत चमक गई थी.






झलक दिखला जा में दिखाया डांस का हुनर
बिग बॉस के बाद नोरा ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa)  में हिस्सा लिया था. इस शो में नोरा ने अपने डांस से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. नोरा के डांस मूव्स हर जगह छा गए थे. नोरा इस शो को नहीं जीत पाईं थीं मगर उनका डांस देशभर में खूब पसंद किया गया था. इस शो के बाद नोरा ने कई तमिल-तेलुगू फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए.






दिलबर गर्ल बनकर जीता दिल
नोरा को बॉलीवुड में दिलबर गर्ल के नाम से जाना जाता है. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर गाने से हर जगह छा गई थीं. दिलबर के बाद नोरा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग किया है. जिसमें कमरिया, एक तो कम जिंदगानी और कुसु कुसु सहित कई गाने शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai की Kuch Naa Kaho में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाली पूजा अब हैं टीवी की सुपरस्टार, पहचानना?


Allu Arjun ने 'पुष्पा' में Anil Kapoor का टेढ़ा कंधा स्टाइल किया है कॉपी, यकीन नहीं आता तो देख लीजिए ये वीडियो