बॉलीवुड की सबसे हॉट और हैपनिंग एक्ट्रेस की बात की जाए तो मौजूदा समय में नोरा फतेही(Nora Fatehi) का नाम सबसे टॉप पर आता है. नोरा की खासियत ये है कि वह इंडियन हो या वेस्टर्न, हर डांस फॉर्म को बखूबी तरीके से परफॉर्म करके सबका दिल जीत लेती हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें नोरा ने रेट्रो बॉलीवुड गाने पर ऐसा परफॉर्म किया कि लोगों ने उनके लटके झटके देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लीं.

दरअसल, कुछ वक्त के लिए पिछले साल नोरा फतेही इंडियाज बेस्ट डांसर्स की जज बनाई गई थीं. कम समय में ही उन्होंने बतौर जज अपनी पहचान दर्शकों के बीच बना ली थी और डांस में तो वो माहिर हैं ही. जज बनी नोरा ने यहां दूसरे जज टेरेंस लुईस के साथ मिलकर भीगी-भीगी रातों में गाने पर मदमस्त अदाओं से सबको मदहोश कर दिया था.




साड़ी में नोरा बेहद ग्लैमरस मूव्स दिखा रही थीं. खास बात ये है कि नोरा और टेरेंस की केमिस्ट्री बड़ी ही सिजलिंग नज़र आ रही थी और शो पर मौजूद हर शख्स उनके डांस को देख हैरान रह गया था. नोरा और टेरेंस के इस होश उड़ाने वाले परफॉरमेंस को कोरियोग्राफर गीता कपूर ने कोरियोग्राफ किया था जो कि शो की तीसरी जज भी हैं.