Nora Fatehi: एक तो कम ज़िंदगानी, उससे भी कम है जवानी पर कुछ ऐसी नाची नोरा कि घुंघरू टूट गए
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 10:41 PM (IST)
फिल्म मरजावां में फिल्माए इस गाने की बात करें तो नोरा ने डांस पर बहुत मेहनत की थी. उन्होंने पानी में भीगते हुए भी कई कठिन डांस शॉट्स दिए थे. इसके अलावा नोरा ने गाने में काफी ऊंची हील पहनकर डांस किया था जिसकी वजह से उनके पैर सूज गए थे.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बेहतरीन डांस स्किल्स के चलते हर वक्त सुर्खियों में छाई रहती हैं.उनपर फिल्माए गए गाने करोड़ों व्यूज़ लेकर आते हैं. ऐसा ही एक गाना फिल्म मरजावां का 'एक तो कम ज़िंदगानी, उससे भी कम है जवानी...' है जिसपर नोरा ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाकर तहलका मचा दिया था. इसी गाने पर दो डांसर्स तेजस और इश्प्रीत के साथ उनका कॉलाबोरेशन वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. नीले ट्रेकसूट में नोरा डांसर्स के साथ इस गाने पर ताल से ताल मिलाती दिख रही हैं. उनके मूव्स इतने स्मूथ हैं कि देखने वाले की नज़रें उनसे हटती ही नहीं हैं. फिल्म मरजावां में फिल्माए इस गाने की बात करें तो नोरा ने डांस पर बहुत मेहनत की थी. उन्होंने पानी में भीगते हुए भी कई कठिन डांस शॉट्स दिए थे. इसके अलावा नोरा ने गाने में काफी ऊंची हील पहनकर डांस किया था जिसकी वजह से उनके पैर सूज गए थे. इसके अलावा सेट पर काफी गर्मी थी जिसके कारण नोरा का मेकअप बहुत जल्दी-जल्दी खराब हो रहा था. सब मुश्किलों के बावजूद नोरा ने बेहतरीन तरीके से इस गाने पर परफॉर्म किया था और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. आपको बता दें कि मूल रूप से ये गाना फिल्म सागर का है जिसे सपना मुखर्जी ने गाया था. इसे फिल्म मरजावां में रिमिक्स कर नोरा पर फिल्माया गया.