Nora Fatehi का belly dance देख Malaika Arora की भी हो गई बोलती बंद
एबीपी न्यूज़ | 02 Feb 2021 03:40 PM (IST)
इस वीडियो में नोरा एक कंटेस्टेंट के साथ मिलकर अपने सुपरहिट गाने दिलबर-दिलबर पर थिरकती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इतने अलग अंदाज़ में बैले डांस किया और इतने बेहतरीन डांस मूव्स किए कि गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस देखते ही रह गये.
नोरा फतेही(Nora Fatehi) जहां भी जाती हैं, अपने बेहतरीन डांस से सबकी बोलती बंद कर देती हैं. उनके डांस का आलम ये है कि जो भी उन्हें डांस करते देख ले वो उनकी अदाओं का कायल हुए बिना रह नहीं सकता. आज हम आपको एक ऐसा ही वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर शो का है. नोरा यहां कुछ समय के लिए सेलिब्रिटी जज बनकर पहुंची थीं. यूं तो नोरा का काम यहां शो में कंटेस्टेंट के डांस को जज करने का था लेकिन कई मौके ऐसे आए जब नोरा ने उनके साथ भी अपने गानों पर जमकर डांस का जलवा दिखाया. इस वीडियो में नोरा एक कंटेस्टेंट के साथ मिलकर अपने सुपरहिट गाने दिलबर-दिलबर पर थिरकती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इतने अलग अंदाज़ में बैले डांस किया और इतने बेहतरीन डांस मूव्स किए कि गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस देखते ही रह गये. खासकर मलाइका की नोरा के डांसिंग मूव्स देखकर बोलती बंद हो जाती है. नोरा हर तरह के डांस फॉर्म में माहिर हैं लेकिन बैले डांस में उनके कहने ही क्या.नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही उनका एक नया गाना 'छोड़ देंगे' रिलीज होने वाला है जिसकी पहली झलक ही काफी हिट हो चुकी है. इसके अलावा नोरा ने अब एक्टिंग की तरफ भी फोकस करना शुरू कर दिया है. वह अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में एक जासूस के किरदार में नज़र आएंगी. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो गई थी लेकिन अब इसे पूरा कर लिया गया है और 2021 के मध्य तक रिलीज कर दिया जाएगा.