टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के फिनाले में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) विनर बनकर सामने आए हैं. अर्जुन जहां इस पॉपुलर रियलिटी शो के विनर बने हैं, वहीं एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इस सीजन की रनरअप रही हैं. वैसे आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी की एक और कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के बारे में ऐसा लग रहा था कि वो शो की विनर बन सकती हैं. असल में निक्की ने खुद एक इंस्टा पोस्ट के जरिए यह लिखा था कि ‘क्या निक्की कर लेंगी अपने डर का सामना?’ जिसके बाद निक्की के फैंस को यह लगा था कि शायद वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की विनर बन सकती हैं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. 







आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के होस्ट रोहित शेट्टी के अनुसार, निक्की तंबोली शो की सबसे ड्रामेबाज कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. शो के दौरान भी निक्की तंबोली ज्यादातर टास्क को करने से पहले या तो रोने लगती थीं या घबराकर टास्क को ही छोड़ देती थीं. आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग पर केपटाउन जाने से महज 2 दिन पहले निक्की तंबोली के भाई की डेथ हो गई थी. बताया जाता है कि यह भी एक बड़ी वजह थी जिसके चलते एक्ट्रेस अपने टास्क पर उतना फोकस नहीं कर सकीं जितना वो कर सकती थीं. 




 
बहरहाल, निक्की ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट साझा की थी उसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें अभिनव शुक्ला के हाथ में ताला लगा दिखाई दे रहा था और निक्की को इस ताले की चाबी निकालनी थी. वीडियो में दिखाई देता है कि निक्की के चाबी निकालने में देरी करने पर अभिनव को एक के बाद एक बिजली के झटके लगने लगते हैं. वहीं, जिस बॉक्स में चाबी है उसमें हाथ डालते ही मारे डर के निक्की की चीखें निकलने लगती हैं.


ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग