Nick Jonas love to watch one special movie of Priyanka chopra: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी 2018 में हुई थी. ये एक ग्रैंड वेंडिग थी जिसके चर्चे भारत से लेकर अमेरिका तक हुए थे. हालांकि उस वक्त ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जो ये कहने से नहीं हिचके कि इनका रिश्ता 6 महीने भी नहीं चलेगा. लेकिन प्रियंका और निक (Priyanka and Nick) एक दूसरे के साथ जब भी दिखते हैं तो परफेक्ट कपल नजर आते हैं दोनों के बीच प्यार और एक दूसरे के प्रति इज्जत साफ दिखाई देती हैं और यही इनके रिश्ते को मजबूती भी देती हैं. वहीं प्रियंका के साथ साथ रहते रहते अब निक हिंदी भी सीख चुके हैं. जी हां...अगर आप सोच रहे हैं कि निक को हिंदी नहीं आती तो ये आपकी गलतफहमी है. 


देखते हैं हिंदी फिल्म
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार खुद इस बारे में जिक्र किया था कि निक और वो जब मिले तो वो एक दूसरे के काम के बारे में इतना नहीं जानते थे. लिहाजा उस वक्त दोनों ने एक दूसरे को अपने अपने काम से वाकिफ कराया था. निक ने प्रियंका को अपना म्यूजिक सुनाया तो वहीं प्रियंका ने अपनी कुछ फिल्में निक को दिखाई थीं. इनमें से निक को एक फिल्म इतनी भाई कि वो उसे ना जाने कितनी बार देख चुके हैं. उस फिल्म का नाम है ‘दिल धड़कने दो’. वहीं जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या निक को हिंदी आती है – तो इसका जवाब था हां. प्रियंका ने बताया था कि निक के सामने हिंदी में कुछ ना बोलें क्योंकि वो समझ लेते हैं. 


हॉलीवुड से बॉलीवुड तक छाई हैं प्रियंका 
निक जहां अपने म्यूजिक करियर में बिजी हैं तो वहीं प्रियंका भी हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक पर छाई हुई हैं. प्रियंका इस हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं तो हाल ही में उनकी अपकमिंग बॉलीवुड मूवी जी ले जरा का ऐलान किया गया जिसमें वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगीं.    


ये भी पढ़ेःMadhuri Dixit में सालों बाद भी वहीं चार्म है बरकरार, देखकर आज भी धक धक करने लगते हैं फैंस के दिल


ये भी पढ़ेः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये किरदार हैं आपस में रिश्तेदार, कोई है पति-पत्नी तो कोई है भाई बहन