निया शर्मा(Nia Sharma) टीवी इंडस्ट्री की कितनी बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. उनका इंस्टाग्राम इस बात की गवाही चीख चीख कर देता है. हाल ही में वो अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी छाई रही थी. लेकिन इस बार वो एक वीडियो को लेकर चर्चा में  गई हैं. ये वीडियो निया शर्मा(Nia Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर जैसे ही अपलोड किया तो इसे वायरल होते देर नहीं लगी वहीं इस पर खूब मज़ेदार कमेंट्स सोशल मीडिया यूज़र्स कर रहे हैं. 

आधी रात को बीच सड़क पर निया का डांस

निया काफी बिंदास अंदाज़ मे जिंदगी जीती हैं और इसकी झलक उनकी नई वीडियो में साफ दिखाई देती है. वो इस वीडियो में आधी रात को सड़क पर ही डांस करती नज़र आ रही हैं. निया अकेली नहीं हैं बल्कि अपनी फ्रेंड के साथ हैं और उनकी पार्टनर भी काफी शानदार डांस मूव्स कर रही हैं. यूं तो ये वीडियो काफी पसंद की जा रही है लेकिन इस पर काफी मज़ेदार कमेंट्स भी पढ़ने को मिल रहे हैं. 

कुछ सोशल मीडिया यूज़र इस वीडियो को लेकर निया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कुछ लोग निया से ज्यादा उनकी पार्टनर की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. तो कोई निया को लेडी डॉन कह रहा है. खैर जो भी हो लेकिन 1 दिन पहले अपलोड इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 

बोल्ड फोटोशूट से मचाया तहलका

वैसे इस वीडियो के साथ साथ निया अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर भी काफी छाई हुई हैं. उन्होंने इसकी झलक इंस्टाग्राम पर शेयर क्या की कि हर ओर हंगामा मच गया. सोशल मीडिया पर भी इसके चर्चे खूब हो रहे हैं. इससे पहले निया स्विमवियर में नज़र आई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो 26 फरवरी को ही उनकी सीरीज़ जमाई 2.0 रिलीज़ हुई है जिसे ज़ी 5 पर देखा जा सकता है.  

ये भी पढ़ेंः Happy Women's Day 2021: बिमला देवी बनकर आईं निमरत कौर, महिला दिवस पर मेकर्स ने रिलीज किया पोस्टर