आज महिला दिवस के मौके पर अभिनेत्री निमरत कौर की अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस फिल्म का नाम है दसवीं और ये अभिनेत्री इस फिल्म में बिमला देवी का किरदार निभा रही हैं.

निमरत कौर की तस्वीर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- बिमला देवी का दसवीं में पहला दिन. इस तस्वीर में निमरत साड़ी में हैं और बेहद साधारण लुक में नज़र आ रही हैं.

इस फिल्म में निमरत कौर के साथ यामी गौतम और अभिषेक बच्चन भी है. कुछ दिनों पहले ही इन तीनों ने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने पहले लुक के साथ-साथ चरित्र का नाम शेयर किया था.

यामी फिल्म में एक हरयाणवी आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, जिसके लिए उन्हें हरियाणा की लोकल भाषा पर पकड़ बनानी पड़ी. अपने कैरेक्टर ज्योति देसवाल का फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले ही  यामी ने शेयर किया था.

यामी ने एक और तस्वीर पोस्ट करते हुए  लिखा, ''आईपीएस का किरदार निभाने के लिए मैं प्राउड फील कर रही हूं. जय हिंद.''

वहीं, अभिषेक बच्चन इसमें   गंगा राम चौधरी की भूमिका में होंगे. उनका फर्स्ट लुक भी आ चुका है.

ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा किया गया है. इसके निर्देशक तुषार जलोटा है.

यह भी पढ़ें

Women's Day Special: नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं ये एक्ट्रेस, सिनेमा में भी फिल्मों से बढ़ाया महिलाओ का गौरव

Nick Jonas और Priyanka Chopra के बीच कौन है कबाब में हड्डी, एक्ट्रेस ने खुद किया था रिवील