Ranveer Singh Game Show new Promo: कलर्स चैनल पर एक क्विज़ शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) शुरू होने वाला है, जिसके ज़रिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) टीवी की दुनिया में भी तहलका मचाने आ रहे हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) खेल के बारे में अपने अंदाज में लोगों को बता रहे हैं. इस वीडियो को रणवीर (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है, 'आपके सपनों को पहुंचाने उनकी मंज़िल तक, लेकर आ रहा हूं मैं तस्वीरों से हकीकत बदलने वाला क्विज़ शो, 'द बिग पिक्चर' बहुत जल्द सिर्फ कलर्स टीवी पर. 






Ranveer Singh on his TV debut: प्रोमो देखने के बाद लोग रणवीर सिंह के क्विज़ शो के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इस शो को लोग कलर्स चैनल के अलावा वूट (Voot) पर भी देख पाएंगे. वहीं अपने टीवी डेब्यू के बारे में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बात करते हुए कहा था, 'एक एक्टर के रूप में मुझे हमेशा नए-नए प्रयोग करने और एक्सप्लोर करने की तलाश रही है. इंडियन सिनेमा ने मुझे सब कुछ दिया है, मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है. अब, मैं कलर्स के 'द बिग पिक्चर' के साथ अपने टीवी डेब्यू के ज़रिए लोगों के साथ अनोखे ढंग से जुड़ना चाहता हूं.'






Big Pictures Similar to KBC: आपको बता दें कि, रणवीर सिंह का गेम शो 'द बिग पिक्चर', अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' की तरह ही लोगों को प्राइज़ जीतने का मौका देगा. इसमें कंटेस्टेंट्स को 3 लाइफलाइन दी जाएंगी, जिनकी मदद से कंटेस्टेंट्स को फिल्मों पर आधारित 12 सवालों के उत्तर देने होंगे.


यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 15: जंगल मे मच्छर मारते Salman Khan ने उठाया राज़ से पर्दा, आसान नहीं होगा कंटेस्टेंट्स का सफर


Zero की असफलता ने झकझोरा था SRK को, वैसा ही हाल है Radhe के बाद Salman Khan का, नहीं बनेगी Kabhi Eid Kabhi Diwali?