Bigg Boss 15: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस पॉपुलर रियलिटी शो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट अब से कुछ देर पहले कलर्स टीवी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. कलर्स ने सलमान खान (Salman Khan) के एक बेहद इंट्रेस्टिंग वीडियो को पोस्ट किया है जिसे देखकर पता चल रहा है कि इस चर्चित शो का पहला एपिसोड 2 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.
इंस्टा पोस्ट के साथ एक कैप्शन में लिखा है, ‘हर सीजन में होता है एक नया ट्विस्ट! #बिगबॉस का ये सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई-नई समस्याएं! सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा! तो क्या रेडी हैं आप, #BB15 की प्रीमियर नाइट के लिए? 2 अक्टूबर रात 9:30 बजे ट्यून इन करें.’ सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता है कि इस बार का बिग बॉस 15 जंगल थीम पर आधारित है. वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान कहते नजर आते हैं, ‘सदस्यों की सदस्याएं और उनकी समस्याएं होने वाली हैं भयंकरली टाइट, संकटे जंगल फैलाएगा दंगल पर दंगल’.