फिलिस्तीन और इजराइल के बीच युद्ध जैसे हालात छिड़ रहे हैं. हर रोज लोगों के मरने और घायल होने की खबरें आ रही हैं. इसी में इजराइली पुलिस ने नेटफ्लिक्स सीरीज बगदाद सेंट्रल में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस भी घायल हो गई हैं. एक्ट्रेस मैसा अब्द एलहादी (Maisa Abd Elhadi) ने बताया है कि उन्हें इजराइली पुलिस ने गोली मारी है.


एक्ट्रेस ने पूरी घटना को बयां करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. लिखने के साथ उन्होंने अपनी वीडियो भी अपलोड की है जिसमें वो घायल दिख रही हैं और उनके पैरे में टांके लगे हुए हैं.


एक्ट्रेस नेलिखा है कि रविवार को वो बहुत शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रही थीं, इस दौरान लोग गाना गाकर अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. कुछ देर बाद जब वो अपनी कार की तरफ जा रही थीं तभी उनके पास बहुत तेज कुछ फटने की आवाज आई है. फिर एक्ट्रेस ने देखा कि उनकी जिंस फट गई है और खून बह रहा है. इसके बाद कुछ लोग उन्हें टांगकर एक पार्क में ले गए और उनके पैर में कुछ बांधकर खून रोकने की कोशिश की. फोन करने के आधे घंटे बाद एंबुलेंस वहां पहुंचीं क्योंकि पुलिस उन्हें प्रोटेस्ट वाली साइड में जाने नहीं दे रही थी. 



एक्ट्रेस ने लिखा है, ''आप लोगों के लिए खतरा हैं या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पुलिस फिलिस्तीन नागरिक को मारने में बिल्कुल भी झिझक नहीं रही है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पुलिस और आर्मी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ऐसे जुर्म कर रही है. एक फिलिस्तिनी होने के नाते मैं काफी समय से मैं ऐसे खतरे झेल रही हूं लेकिन इस बार ये साफ हो गया है कि हम युद्ध की तरफ हैं और मौत से हम सिर्फ अपनी किस्मत की वजह से बच रहे हैं.''


यह भी पढ़ें-


Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया है आज, जानें अपने शहर में पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त


Explained: कोरोना के बीच बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके