Uri Shoot in Serbia: 2016 में भारतीय सेना ने दुश्मन के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर उरी अटैक (Uri Attack) का बदला आतंकियों से लिया था. इस सच्ची घटना को 2019 में पर्दे पर फिल्माया गया. हीरो थे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और फिल्म का नाम था उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri- The Surgical Strike). फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई कि देखते ही देखते फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. आज भी ये फिल्म टॉप 10 Patriotic Movies में शामिल हैं, जो सीने में जज्बा भर देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के काफी हिस्सों की शूटिंग सर्बिया में की गई थी. खासतौर से फिल्म का सर्जिकल स्ट्राइक वाला क्लाइमेक्स सीन. 


इस वजह से चुना गया सर्बिया
विक्की कौशल की उरी देखने में ऐसी लगती है कि इसे भारत में ही फिल्माया गया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से सर्बिया और दूसरी लोकेशन में फिल्माए गए हैं. खासतौर से फिल्म का क्लाइमेक्स वाला सीन. जिन्हें देखने से यही लगता है कि फिल्म कश्मीर में शूट हुई है लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक वाला सीन सर्बिया में फिल्माया गया था. इसके पीछे कुछ खास वजह थी. उनमें सबसे बड़ी वजह थी वो उपकरण जो सर्जिकल स्ट्राइक के सीन में दिखाए गए हैं. भारत में ये उपकरण नहीं मिलते जबकि सर्बिया में ये आसानी से मिल जाते हैं. अगर वहां से इन हथियारों यानी बंदूक, नाइट विजेन ग्लासेस को मंगवाया भी जाता तो इसमें बहुत समय जाता. लिहाजा फैसला लिया गया कि फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग क्यों न सर्बिया में ही की जाए. सर्बिया में शूटिंग से संबंधित नियम भी काफी ढीले हैं. यहां वीजा तो आसानी से मिलता ही है. साथ ही यहां की लोकेशन कश्मीर से काफी मिलती जुलती भी थी. यही कारण है कि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने इसे चुना.


कम बजट में बनी फिल्म ने की 200 करोड़ की कमाई
खास बात ये थी कि सर्बिया में शूटिंग होने के बावजूद भी इस फिल्म का बजट काफी कम रहा था. लगभग 25 करोड़ रुपये में ये फिल्म बनकर तैयार हो गई थी और 50 दिनों तक इसकी शूटिंग चली थी. लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उरी 200 करोड़ रुपये की कमाई कर बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी.


ये भी पढ़ेंः In Pics: 'मसान' से लेकर 'उरी' तक ऐसे बनाया चॉल के लड़के ने खुद को बॉलीवुड का बेहतरीन एक्टर


ये भी पढ़ेंः विक्की कौशल ने खरीदी रेंज रोवर, उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने बधाई देकर कहा- ऐसे ही मेहनत और तरक्की करो