बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ अपने नए गाने को प्रमोट करने पहुंचे. टोनी कक्कड़ के गाने ‘शोना-शोना’ का बिग बॉस के घर से खास कनेक्शन है क्योंकि इस गाने में पिछले सीजन के दो कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दिखाई दिए. इसी बीच बिग बॉस के स्टेज पर नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी को लेकर कई राज खोले. साथ ही ये भी बताया कि उनकी रोहपप्रीत सिंह से पहली मुलाकात कब, कैसे और कहा हुई थी.

सलमान ने नेहा की शादी को लेकर एक सवाल पूछा कि, ‘अभी एक महीने पहले नेहा की शादी हुई है और साथ ही नेहा का शादी का गाना भी हिट हो गया. नेहा आपने ये शादी गाने की वजह से की या पहले गाना बनाया फिर शादी की'. इस सावल के जवाब में नेहा बोलती हैं कि, ‘नहीं सर शादी को लेकर कुछ भी दिमाग में नहीं था. मैंने पहली बार लाइफ में गाना बनाया और मुझे नहीं पता था कि मैं सच में फ्यूचर लिख डालूगी. मुझे सच में नहीं पता था कि वीडियो में जिस इंसान को लूगी वो मेरे पति होंगे. मैं रोहनप्रीत को पहली बार गाने की शूटिंग पर मिली थी. हम दोनों को इस वीडियो की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया.’

नेहा आगे कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि मैं हर चीज के लिए एक दम फैसला ले लेती हूं. अगर में शॉपिंग के लिए भी जाती हूं तो मैं फटाफट से ले लेती हूं और रोहनप्रीत तो ऐसे हैं कि उनको कोई भी देखेगा, कोई भी सुनेगा वो बहुत अच्छे सिंगर भी हैं तो उनका दिवाना हो जाएगा. मैं भी उनकी दिवानी हो गई थी और मुझे उनसे शादी करनी ही थी.’ जिसके बाद सलमान खान दोनों को शादी की खूब सारी बधाई देते हैं और दोनों को घर में धूम मचाने के लिए भेज देते हैं. जहां नेहा कक्कड़ अपने भाई के लिए गर्लफ्रेंड को ढूंढने जाती हैं.