पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को एक महीना पूरा होने वाला है. नेहा कक्कड़ ने खुलासा किया वे कैसे रोहनप्रीत के साथ प्यार में पड़ी. नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ बिग बॉस के लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में बतौर गेस्ट हिस्सा लेने पहुंची थी. शो के होस्ट सलमान खान ने नेहा से पूछा कि 'नेहू दा व्याह' सॉन्ग ने उन्होंने अपनी शादी के लिए लिखा था?
सलमान खान ने नेहा से आगे पूछा कि क्या वो इस सॉन्ग को अपना वेडिंग सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती थीं या ये सॉन्ग लिखने के बाद शादी करने का फैसला किया? नेहा ने खुलासा किया कि रोहू(रोहनप्रीत) से उनकी मुलाकात इस गाने के सेट पर ही हुई. नेहा ने कहा,"मैंने दिल से इस सॉन्ग को लिखा लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में अहम रोल निभाएगा."
गाना साइन करने के बाद हुई मुलाकात
नेहा ने कहा,"इस गाने को साइन करने के बाद ही मैं उनसे(रोहनप्रीत) से मिली. रोहनप्रीत एक बहुत अच्छे सिंगर हैं." इसके बाद सलमान खान ने कहा कि क्या ये उनके लिए 'चट मंगनी पट शादी' है. नेहा ने इस पर कहा,"मेरी लाइफ में मुझे जो चीज चाहिए होती है, मैं उसके लिए बहुत विश्वास से भरी रहती हूं. यहां तक कि मैं कोई कपड़े भी खरीदने जाती हूं, तो उसे तुरंत खरीद लेती हूं, अपना वक्त बर्बाद किए."
यहां देखिए बिग बॉस के घर में नेहा कक्कड़-