Is Neha Kakkar Pregnant: इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ पिछले कुछ समय से सिंगिंग रियलिटी शो से गायब हैं. उनकी जगह उनकी बड़ी बहन सोनू ने जज की जिम्मेदारी संभाली है. इसी बीच नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए ईद की शुभकामनाएं भी साझा की थी. दिलचस्प बात ये है कि नेहा के ढीले-ढाले कपड़ों ने उनकी प्रेगनेंसी की अफवाहों को हवा दी. हाल ही में नेहा रोहनप्रीत के साथ मुंबई में आईं थी. इस दौरान उन्होंने बेहद ढीला टी-शर्ट पहन रखा था. इसको देख अब फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं नेहा प्रेग्नेंट तो नहीं हैं. अब सच क्या है ये तो वक्त ही बताएगा क्योंकि अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहा या रोहनप्रीत की तरफ से नहीं आया है.






आपको बता दें, नेहा इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन से ज्यादा फॉलो की जाने वाली सिंगर सेलिब्रिटी बन गईं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 60 मिलियन प्यार. मैं खुश नहीं बहुत खुश हूं. आप सभी अपने नेहू को जितना प्यार देते हैं उसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. आप हो तो नेहा कक्कड़ है. थैंक यू. आप में से हर एक मेरे सबसे खास लोगों में से एक है.'






नेहा ने हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के साथ इंडियन आइडल 12 को जज किया. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह फैन्स की फेवरेट जोड़ी में से एक है. दोनों की लव स्टोरी भी बहुत क्यूट है. दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. आपको बता दें, दोनों ने पिछले साल 2020 में शादी की थी. दोनों ने शादी कोरोना काल के दौरान की थी. उनकी शादी में सिर्फ परिवार वाले और उनके खास दोस्त ही शामिल थे.


Neha Kakkar के नए गाने Dil Ko Karaar Aaya को सुनकर धड़क उठेगा दिल, रोमांटिक सॉन्ग ने रिलीज होते ही मचाया धमाल