कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मानें तो पिछले साल दिसंबर में बाकी लोगों की तरह वो भी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की पोस्ट को देखकर झांसे में आ गए थे. कपिल के अनुसार, नेहा की पोस्ट को देखकर ना सिर्फ वे बेहद इमोशनल हो गए थे बल्कि उन्होंने सिंगर को पर्सनली मैसेज तक कर दिया था. यह पूरा मामला क्या था आपको विस्तार से बताते हैं. असल में पिछले साल दिसंबर में नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में नेहा प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हैं. साथ ही इस पोस्ट का टाइटल था ‘ख्याल रख्या कर’.
आपको बता दें कि पोस्ट में नेहा और रोहनप्रीत दोनों दिखाई दे रहे थे और सिंगर प्रेग्नेंट दिखाई दे रही थीं. यह देखते ही सिंगर के फैंस सहित कपिल शर्मा को भी लगा कि नेहा कक्कड़ सचमुच की प्रेग्नेंट हैं और यह खबर पाते ही कपिल खुशी के चलते काफी इमोशनल हो गए थे. यहां तक कि कॉमेडियन ने नेहा कक्कड़ को मैसेज करके ‘गॉड ब्लेस यू’ तक कह दिया था. आपको बता दें कि यह सब बातें खुद कपिल शर्मा ने एक प्रोमो वीडियो में कहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!