The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कपूर खानदान के चॉकलेटी सुपरस्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर अक्सर जमाना मानता है कि वो निजी जिंदगी में काफी स्ट्रीक्ट और गुस्सैल शख्सियत थे. आज एक्टर ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को देख अक्सर लोगों को ऋषि कपूर की याद आ जाती है. लेकिन  क्या आप जानते हैं अपने पापा की तरह हैंडसम दिखने वाले  रणबीर कपूर गुस्से के मामलें में बिल्कुल अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) पर गए हैं. इसका खुलासा खुद नीतू कपूर ने टीवी के मशहूर लॉफ्टर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में किया था. 


कपिल शर्मा के इस शो में नीतू कपूर अपनी लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ पहुंची थीं. इसी दौरान जब कपिल शर्मा ने नीतू कपूर से पूछा कि उनके बच्चों में कौन ज्यादा उनपर गया हैं और कौन ऋषि कपूर पर गया हैं? इसी सवाल के जवाब में नीतू कपूर ने बताया कि रिद्धिमा कपूर पूरी तरह से ऋषि की कॉपी है.




मां पर गए हैं रणबीर कपूर


नीतू ने बताया कि कपूर खानदान का फेक घमंड उनकी बेटी के अंदर भी हैं, जिसे देखकर, जानकर और सुनकर लोग डरते हैं लेकिन इनका दिल उतना ही सॉफ्ट है. रणवीर कपूर की बात करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि रणबीर कपूर का स्वभाग काफी ठंडा है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा गुस्से के मामले में तो उनपर गया है. जो हमेशा शांत रहता है, और हंसता रहता है. जिसे किसी भी बहस या झगड़े में पड़ता नहीं अच्छा लगता. 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल बनें दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए लेते हैं 1.5 लाख! हाइ-फाइ हैं बाकी स्टार्स की भी फीस






रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. रणबीर कपूर फिलहाल ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका रिलीज डेट भी अनाउंस हो गया है. फिल्म में रणबीर एक सुपरहिरो के किरदार में नजर आएंगे. इसका इंतजार लंबे वक्त से इंडस्ट्री के साथ साथ रणबीर-आलिया के फैंस भी कर रहे हैं. इसके साथ ही रणबीर कपूर जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर जल्द ही डिजिटल डेब्यू भी कर सकते हैं.   


T- Series के बाहर ब्लू आउटफिट में दिखीं Vaani Kapoor, तस्वीरें जीत लेंगी दिल