Neetu Kapoor Jug Jugg Jeeyo : ऋषि कपूर के निधन के बाद अब नीतू कपूर ने ख़ुद को शूटिंग में बिज़ी कर लिया है.इन दिनों वो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में बच्चों को जज करती नज़र आ रही हैं. वहीं जल्द ही एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई देंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जहां  'जुग जुग जियो' की स्टार कास्ट ने शिरकत की. इस दौरान नीतू कपूर भावुक हो गईं.


ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं तुमसे ज्यादा किसी और की आभारी नहीं हो सकती करण. तुमने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मुझे दोबारा काम करना शुरू करना चाहिए. ये मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला था. आखिरकार हमने फिल्म को पूरा किया. मुझे यकीन है कि चिंटूजी जहां भी हैं, फिल्म देख रहे हैं और हमारे लिए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. काश वो यहां होते. ये एक हिंदी फिल्म के साथ मेरी वापसी है और मैं एक ही समय में वास्तव में भावुक और उत्साहित हूं.'


नीतू ने 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर के निधन होने का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं भावनात्मक रूप से बहुत सारी चीज़ों से जा रही थी, और कहीं न कहीं फिल्म ने मुझे सदमे से बाहर आने में मदद की. मैं करण और राज को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मुझे फिर से कैमरा फेस करने और एक्टिंग करने के लिए सपोर्ट किया. इमोशनली ये मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था. अब ट्रेलर आउट हो गया है. मेरे बेटे रणबीर ने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो इसे पसंद करेगा.


'आपको बता दें कि 'जुग जुग जियो' में नीतू कपूर अनिल कपूर की ऑन-स्क्रीन पत्नी और वरुण धवन की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म  में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं जो वरुण की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा फिल्में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नज़र आएंगे. फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा किया गया है, और निर्देशन राज मेहता ने किया है.



अजय देवगन संग तू-तू मैं-मैं पर किच्चा सुदीप का रिएक्शन, 'मैं कोई डिबेट नहीं शुरू करना चाहता था'