इंडियन आइडल 12 के मंच पर में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस एपिसोड में ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर भी शामिल होंगी. हाल ही में रिलीज हुई प्रोमो वीडियो में नीतू ऋषि कपूर के गानों पर जमकर एन्जॉय करती नजर आईं. वहीं, शो की होस्ट नेहा कक्कड़ को उन्होंने शगुन के रूप में तोहफा भी दिया.


दरअसल, ऋषि कपूर के निधन के बाद यह पहला मौका था जब नीतू किसी रियलिटी शो में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर से जुड़ी यादें भी दर्शकों के साथ शेयर की. चुकी नीतू पहली बार नेहा कक्कड़ से मिली हैं, तो उन्होंने नेहा को शगुन के रूप में उपहार भी दिया. इसपर नेहा की आंखों में आंसू भर आया. नेहा ने नीतू को काला टिका लगाया और उनके पैर छुए. यह वीडियो अब देखते ही देखते वायरल होने लगा है.





पति ऋषि को याद कर भावुक हुईं नीतू  


इस मौके पर नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए कहा, "वह हमेशा मेरी यादों में रहेंगे. मैं पहली बार किसी शो में अकेले आयी हूं. जब मैं पिछली बार यहां आई थी तो मेरे साथ ऋषि भी थे. मैं इस शो में आने से पहले थोड़ी परेशान थी. मुझे अकेलापन महसूस हो रहा था लेकिन अब यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं खुश हूं कि आप सब ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया. आज ऋषि होते तो यहां आकर बेहद खुश होते. लेकिन आज वह नहीं हैं लेकिन फिर भी वे लोगों की यादों में जिंदा हैं."


ये भी पढ़ेंः 


किसी को कॉफी शॉप तो किसी को मॉल में मिला था पहला ऑफर, मज़ेदार है इन सेलेब्स के बॉलीवुड करियर शुरू होने की कहानी


Deepika Padukone Ranbir Kapoor के गाने पर झूमती हुई आईं नज़र, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल