Nayanthara buys new house: एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) आज साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा जल्द ही एटली के निर्देशन में बनने जा रही एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में नयनतारा के अपोजिट बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) नज़र आएंगे. बहरहाल, इस बीच खबर ये है कि नयनतारा ने अपने लिए चेन्नई के एक बेहद पॉश इलाके ‘Poes Garden’ में घर खरीदा है. आपको बता दें कि चेन्नई का यह वही इलाका है जहां रजनीकांत (Rajnikanth) और धनुष (Dhanush) जैसे दिग्गज स्टार्स रहते हैं. 




 
आपको बता दें कि 37 साल की नयनतारा आज की डेट में साउथ सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने चेन्नई के Poes Garden इलाके में दो 4BHK के बेहद लग्ज़री फ्लैट्स खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कोई शुभ मुहूर्त देखकर अपनी इस नई प्रॉपर्टी में शिफ्ट हो जाएंगी. वैसे, नयनतारा की लाइफ में सिर्फ यही खुशखबरी नहीं है. एक्ट्रेस जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ शादी भी करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश ने अपनी शादी को लेकर प्लानिंग भी शुरू कर दी है. उम्मीद की जानी चाहिए कि एक्ट्रेस के फैन्स को जल्द ही इनकी शादी की खबर पढ़ने या सुनने को मिल सकती है.




 
बता दें कि हाल ही में नयनतारा ने अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. यह बर्थडे फिल्म 'Kaathu Vaakula Rendu Kadhal'  के सेट्स पर ही सेलिब्रेट किया गया था जिसे नयनतारा के ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायर हुई थीं. इस दौरान सामंथा, विजय सेथुपति समेत कई अन्य स्टार्स नयनतारा का बर्थडे सेलिब्रेट करते नज़र आए थे.


Nayanthara से लेकर Anushka Shetty तक, ये हैं साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस जो कमाती हैं करोड़ो


Pics: नयनतारा का विवादों से रहा है पुराना नाता, प्रभुदेवा से शादी की अफवाह से लेकर सिंबू के साथ इंटीमेट फोटोज़ हुए लीक