भले ही शुरुआत छोटे और ज्यादा प्रभावशाली रोल से न हुई हो, लेकिन आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी(nawazuddin siddiqui) की गिनती बॉलीवुड के दमदार एक्टरों में की जाती है. गैंग्स ऑफ वासेपुर से ऐसे छाए नवाजुद्दीन कि आज उनका इंडस्ट्री सिक्का बोलता है. वहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो मज़ेदार है ही लेकिन पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है. 


मां की पसंद से हुई पहली शादी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली शादी मां की पसंद से की थी. जिसका नाम शीबा था और वो उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नवाजुद्दीन को शीबा तो पसंद थी लेकिन उसका भाई इनके रिश्ते में दखलअंदाजी करता था. लिहाज़ा दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. 


अंजलि उर्फ आलिया से की दूसरी शादी


बाद में नवाजुद्दीन ने दूसरी शादी अंजलि से की. ये लव मैरिज थी और इसके लिए अंजलि ने बाकायदा धर्म भी बदल लिया था. शादी के वक्त उनका नाम जैनब रखा गया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम आलिया रख लिया. आलिया को नवाजुद्दीन अपनी पहली शादी से पहले से ही जानते थे. लेकिन इसी साल दोनों का रिश्ता भी तलाक की कगार तक पहुंच गया है. 


आलिया ने नवाजुद्दीन पर लगाए गंभीर आरोप



इसी साल लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच अनबन की ख़बरें तब पुख्ता हो गई जब दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. और अब बात तलाक तक पहुंच चुकी हैं. मीडिया में छाई ख़बरों के मुताबित आलिया नवाजुद्दीन के परिवार पर मारपीट के आरोप तक लगा चुकी हैं. दोनों के दो बच्चे शोरा और यानी भी हैं. 


बुढ़ाना के रहने वाले हैं नवाजुद्दीन


एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के बुढाना के रहने वाले हैं. और अक्सर वहीं पर समय भी बिताते हैं. वहां पर खेती करते हुए भी उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. उनका भरा पूरा परिवार हैं. वो 9 भाई बहन हैं जिनमें से नवाजुद्दीन सबसे बड़े हैं. और मुंबई में वो अपने छोटे भाई शम्स नवाब सिद्दीकी के साथ ही रहते हैं. हाल ही में उनकी बहन सायमा सिद्दीकी का निधन हुआ है वो पूणे के अस्पताल में एडमिट थीं. 


ये भी पढ़े ः 


सिल्वर ड्रेस पहन बाथ टब में Surbhi chandana ने कराया फोटोशूट, अदाएं देख फैंस के उड़े होश