अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) जितने खुद सुर्खियों में रहते हैं उतनी ही चर्चांओं में रहती हैं उनकी नातिन नव्या नवेली(Navya Naveli) भी. जो अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा बंटोरती रहती हैं. अब नव्या ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर क्या की वो फिर से खबरों में आ गई हैं. 

ब्लैक आउटफिट में शेयर की तस्वीर

नव्या नवेली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो ब्लैक कलर के टॉप में नज़र आ रही हैं. और उस पर उन्होंने गले में सिल्वर नैकलेस कैरी किया है. ऊपर से खुले हुए बाल. नव्या इन फोटोज़ में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. यही कारण है कि ये तस्वीरें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. नव्या ने दो तस्वीरे शेयर की हैं. 

खास बात ये है कि इन तस्वीरों को नव्या ने केवल 10 घंटे पहले ही शेयर किया है लेकिन अब तक इसे 43 हज़ार से ज्यादा लोगों पसंद किया है. 

मीज़ान जाफरी ने किया कमेंट

वहीं नव्या नवेली के खास दोस्त माने जाने वाले मीज़ान जाफरी ने भी इन फोटोज़ पर कमेंट करते हुए पूछा कि आखिर ये तस्वीर खीची किसने है, इस पर नव्या का भी मज़ेदार जवाब आया. उन्होंने रिप्लाई किया कि उनके पर्सनल फोटोग्राफर ने ये तस्वीरें क्लिक की हैं. आपको बता दें कि मीज़ान जाफरी जावेद जाफरी के बेटे हैं. और दोनों के रिश्ते में होने की ख़बरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. हालांकि मीज़ान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया कि उन दोनों के बीच केवल दोस्ती का ही रिलेशन है इससे ज्यादा और कुछ नहीं.  

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं नव्या

नव्या नवेली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और हर खास मौके की तस्वीर भी शेयर करती हैं. और हर तस्वीर वायरल होने में देर नहीं लगाती. नाना नानी के साथ डिनर करना हो या फिर क्रिसमस , न्यू ईयर का खास मौका नव्या हर स्पेशल ऑकेशन की तस्वीर जरुर शेयर करती हैं. 

ये भी पढ़ें ः सिल्वर स्क्रीन पर भले ही कपूर खानदान के इस लाडले का नहीं चला जादू लेकिन फिर भी दुनिया में कमाया है नाम, जानें कैसे