यूं तो मायानगरी यानि फिल्म इंडस्ट्री में केवल मेहनत के दम पर ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है. लेकिन कुछ परिवारों का यहां सालों से रुतबा और दबदबा दोनो हैं. उनमें से एक है कपूर खानदान. जिसकी हर पीढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है. पृथ्वीराज कपूर(Prithviraj Kapoor) से लेकर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) तक हर कोई इस इंडस्ट्री का हिस्सा चाहे प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से. लेकिन इस खानदान का एक लाडला ऐसा भी रहा जिसका सिक्का बॉलीवुड में नहीं जमा लेकिन फिर भी आज उनका दुनियाभर में नाम है. वो हैं शशि कपूर(Shashi Kapoor) के बेटे करण कपूर(Karan kapoor).  नहीं हो सके पिता जितने फेमस   शशि कपूर का हिंदी सिनेमा में नाम है. इनकी खूबसूरती, शानदार एक्टिंग, डायलॉग बोलने का स्टाइल और डांसिंग का जादू हर कुछ लाजवाब था. बाद में इनके बेटे करण कपूर ने भी इंडस्ट्री ज्वाइन की और फिल्मों में नज़र आएं लेकिन उनका जादू दर्शकों पर वैसा न छा सका. जैसा उनके पिता का था. 1978 में उन्होंने जुनून फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. खास बातये थी कि इस फिल्म में शशि कपूर उनकी पत्नी और दोनों और बच्चे भी थे. इसके बाद आई सल्तनत. फिल्म में धर्मेंद्र, जूही चावला और सनी देयोल जैसे सितारे भी थे लेकिन फिर भी वो फिल्म नहीं चली. कुल 5 फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा बनकर उन्होंने फैसला कर लिया कि वो इंडस्ट्री छोड़ देंगे. 
source - social media छोड़ी इंडस्ट्री, बने फोटोग्राफर आखिरकार उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. और फोटोग्राफी की फील्ड में घुस गए. आज वो दुनिया के बेहतरीन फोटोग्राफर्स में शुमार हैं. जिनके एग्ज़ीबिशन तक लगते हैं. यहां तक कि उनके फोटोग्राफ “ओल्ड कपल” को 2009 में इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवॉर्ड भी मिल चुका. और ये फोटो और भी चार इवेंट में नॉमिनेट हुआ था. आज वो जहां हैं काफी खुश हैं और बेहतरीन फोटोग्राफर बन चुके हैं.  ब्रिटिश थियेटर एक्ट्रेस से की शादी करण कपूर ने ब्रिटिश थियेटर एक्ट्रेस जेनिफर कैंडल से शादी की है. और दोनों के तीन बच्चे हैं. करण ने जहां फिल्मों को छोड़कर फोटोग्राफी चुना तो वहीं उनके दो भाई बहनों ने भी इंडस्ट्री से बाहर की लाइन चुनी है.  ये भी पढ़ें ः Sonu Sood ने खोली टेलर शॉप, खुद सिल रहे हैं मुफ्त में कपड़े, बस एक चीज़ की नहीं है गारंटी! जानें क्या