Navya Naveli Nanda sends Gift to Suhana Khan: सुहाना खान (Suhana Khan) को अपनी दोस्त नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) से हाल ही में एक केयर पैकेज गिफ्ट में मिला है. सुहाना ने नव्या से मिले इस केयर पैकेज की तस्वीरें इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके साथ ही सुहाना ने फेमस कार्टून करैक्टर पॉवरपफ गर्ल्स का स्टीकर भी इस पोस्ट के साथ शेयर किया है. आपको बता दें कि नव्या नवेली नंदा आरा हेल्थ (Aara Health) नाम का एक एनजीओ चलाती हैं जो महिला सशक्तिकरण और उनकी हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर काम करता है.
पिछले दिनों अनन्या पांडे की एक पोस्ट के जरिए यह पता चला था कि नव्या की उंगली में चोट लग गई थी. दरअसल, नव्या ने इन्स्टा पर एक पोस्ट के जरिए अनन्या से रिक्वेस्ट की थी कि वो उन्हें पिक करने के लिए आ जाएं. इस पर अनन्या ने रिप्लाय करते हुए नव्या को घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी. आपको बता दें कि नव्या के साथ ही मल्लिका शहाणे, अहिल्या मेहता ओर प्रज्ञा साबू भी ‘आरा हेल्थ’ की को-फाउंडर हैं. हाल ही में नव्या ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें अहिल्या और मल्लिका के साथ वो खुद दीवान पर बैठी नज़र आ रहीं थीं. इस पोस्ट के साथ नव्या ने कैप्शन में लिखा था ‘एवरेज वर्क डे'
ये भी पढ़ें:
Shanaya Kapoor के बेली डांस से हुआ Navya Naveli Nanda के पेट में दर्द, देखें Video