बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेली डांस प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. उनके इस शानदार डांस वीडियो से एक्ट्रेस सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा काफी प्रभावित हुई हैं. वीडियो में शनाया सेलिब्रिटी बेली डांसर ट्रेनर संजना मुतरेजा से बेली डांस सीखती नजर आ रही हैं. शनाया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हम कोरियोग्राफी कैसे सीखते हैं. प्रैक्टिस सैशन विद द बेस्ट संजना मुतरेजा."


वीडियो में महीप और संजय कपूर की बेटी शनाया भूरे रंग के स्पेगेटी टॉप और कम्फर्टेबल लोअर्स में सहजता से डांस करती दिख रही हैं. उनके वीडियो क्लिप को दोस्तों और परिवार से काफी सराहना मिली है. शनाया की करीबी दोस्त और अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली ने लिखा, "यह देखकर मेरे पेट में दर्द हो गया." वहीं, सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. इसके साथ ही उनके पिता संजय कपूर ने भी दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट कर के अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया.






जल्द बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं शनाया  


शनाया बॉलीवुड में आने से पहले कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहतीं. एक्टिंग के साथ साथ वो बाकी स्किल्स पर भी खूब काम कर रही हैं, ताकि जब वो फिल्म की शूटिंग शुरू करें और उनकी फिल्म रिलीज हो तो वो परफेक्ट लग सकें. करण जौहर शनाया को लॉन्च करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के बारे में कुछ भी जानकारी रिवील नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.  






ये भी पढ़ें-


9 Years of Cocktail: कॉकटेल ने बदली Deepika Padukone की किस्मत, एक्ट्रेस बोलीं, 'वेरोनिका हमेशा मेरे लिए खास रहेगी'


बेस्ट फ्रेंड Mandira bedi को साहस देती दिखीं मौनी रॉय, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस को बताया- Strong Girl