71 साल की उम्र में नसीरुद्दीन शाह ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो लंबे वक्त से ओनोमैंटमेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. अपना हाल-ए-दिल बयां करते हुए नसरुद्दीन शाह ने अपना दर्द बयां किया और बताया है कि यह बीमारी उन्हें चैन से नहीं जीने देती.नसीरुद्दीन शाह ने अपने इंटरव्यू में कहा कि- मैं ओनोमैंटमेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित हूं, मैं मजाक नहीं कर रहा, ये एक मेडिकल कंडीशन है. आप डिक्शनरी में से चेक कर सकते हैं. साथ ही साथ नसीरुद्दीन शाह ने इस बीमारी से होने वाली दिक्कतों और परेशानियों के बारे में भी बताया.
 
नसीरुद्दीन ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा की ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें आप बिना किसी कारण के कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को कई बार दोहराते रहते हैं. इसकी वजह से में चैन से नहीं रह पाया हूं. जब मैं सो रहा हूं तब भी मैं कुछ न कुछ बोलता रहता हूं जो मुझे पसंद है. 
 
 
लंबे वक्त बाद नसीरुद्दीन शाह को पंकज कपूर की बेटी स्नेहा कपूर की शादी में शामिल होता हुआ देखा गया था. उस दौरान नसीरुद्दीन अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ स्नेहा को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर के साथ भी कई तस्वीरें के करवाई थी, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुईं थी. नसरुद्दीन शाह का यह रूप देख उन्हें फैंस आइंस्टीन से कंपेयर कर रहे थे.बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो आखिरी बार दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाय था.