Nargis And Sunil Dutt Love Story: 'ये वादियां ये फ़िज़ाएं बुला रही हैं तुम्हें, खामोशियों की सदाएं बुला रही हैं तुम्हें, मेरा कहा न सुनो दिल की बात तो सुनलो.' बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस (Nargis) की मुस्कान का तो हर कोई दिवाना था और सुनील दत्त (Sunil dutt) भी नरगिस की मुस्कुराहट के कायल थे. नरगिस के लिए उनका प्यार समय के साथ-साथ बढ़ता ही गया. वक्त बदला हालात बदले लेकिन सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने एक सच्चे प्रेमी की तरह हमेशा निभाया नरगिस (Nargis) का साथ.


नरगिस और सुनील दत्त को फिल्म ‘मदर इंडिया’ (Mother India) के सेट पर प्यार हुआ था. लेकिन नरगिस (Nargis) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) की पहली मुलाकात तब हुई थी जब वो एक्ट्रेस नरगिस (Nargis Interview) का इंटरव्यू लेने गए थे.


सुनील दत्त पहुंचे थे इंटरव्यू लेने...


ये उस समय की बात है जब एक ज़माने में मशहूर हो चुकीं नरगिस (Nargis Movie) फिल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ के सेट पर शूटिंग कर रही थी और उसी वक्त सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने उन्हें पहली बार देखा था. उस समय सुनील दत्त एक रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे. ‘दो बीघा ज़मीन’ के सेट पर वो कवरेज के लिए आए थे लेकिन नरगिस को देखते ही सुनील दत्त सब कुछ भूल गए थे. यहां तक की सुनील दत्त जब उनका इंटरव्यू ले रहे थे तो टेपरिकार्डर का बटन ऑन कर ही भूल गए थे. इंटरव्यू के दौरान अपने सामने नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतने नर्वस हो गए कि उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए. हालत ये हुई कि सुनील दत्त की नौकरी जाते-जाते बची.



ये भी पढ़ें:- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कभी एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे जेठालाल, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक!


सुनील दत्त ने जान पर खेल बचाया था नरगिस को..


तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है, जी हां ये हाल सुनील दत्त का उस समय था जब उनको फिल्म के सेट पर नरगिस के प्यार हो गया था, ये फिल्म फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. साथ ही इसी फिल्म के सेट पर सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया था तब नरगिस राज कपूर के प्यार में थी. 9 साल लंबे रिश्ते के बाद जब नरगिस और राज कपूर का रिश्ता टूटा तो इसी बीच सुनील दत्त का झुकाव नरगिस की तरफ बढ़ने लगा और एक दिन में सुनील दत्त ने प्रपोज कर दिया था. उसके बाद दोनों ने साल 1958 को शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut: 8 साल की उम्र में ही घर छोड़कर भागने वाली थीं कंगना रनौत, लॉक अप शो में किया खुलासा