Bollywood Actress Childhood Photo : फिल्मी सितारों के फैंस अक्सर ये जानने के लिए बड़े एक्साइटेड रहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार बचपन में कैसे दिखते थे, कहां पढ़ते थे? कैसी शरारतें करते थे, वगैरा वगैरा. वैसे इंटरनेट के ज़माने में किसी भी स्टार की पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी इकट्ठा करना कोई बड़ा बात नहीं है फिर चाहें वो किसी एक्टर या एक्ट्रेस भी बचपन की फोटो तलाशनी हो या आदत. तो चलिए इसी बात पर आज हम आपको एक चैलेंज देते हैं. इस खबर में हम आपके साथ एक फोटो शेयर कर रहे हैं. फोटो में एक बच्ची अपने भाई के साथ नज़र आ रही है और ये बच्ची आज बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस बच्चन बन चुकी है. इतनी ही नहीं ये बच्ची एक नामी बॉलीवुड स्टार की बेटी भी है. 


फोटो में आप देख सकते हैं कि दो छोटे बच्चे एक बेड पर लेटे हुए हैं . इन्हें देखने से ही पता चल रहा है कि ये कितने बोर हो रहे हैं. जहां लड़का कैमरे की तरफ देखता नज़र आ रहा है तो वहीं बच्ची को कैमरे की तरफ देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है.  बच्ची दोनों गालों पर हाथ रखे कहीं और ही देखती दिख रही है. अब आपको बताना है कि इस फोटो में जो बच्ची नज़र आ रही वो कौन सी  बॉलीवुड एक्ट्रेस है. देखें तस्वीरें.



नहीं पहचाने...? तो चलिए हम बता देते हैं दरअसल ये छोट्टी बच्ची बॉलीवुड एक्ट्रेस और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर है और इस फोटो में उनके साथ उनके कज़िन भाई पदमिनी कोलापुरी के बेटे प्रियांक  शर्मा नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते एक्ट्रे ने लिखा था, 'हम इतने बोर क्यों दिख रहे हैं?". 






18 साल बाद Rannvijay Singh को क्यों छोड़ना पड़ा Roadies? एक्टर ने अब बताई पूरी सच्चाई