बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को लगता है कि अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र और मुंबई का नाम बदनाम कर रही हैं. मंगलवार शाम नगमा ने ट्वीट किया, "कंगना रनौत महाराष्ट्र मुंबई का नाम बदनाम कर रही हैं. वह दुनियाभर में मुंबई महाराष्ट्र के नाम को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वह पूरे बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं. उन्होंने पहले नेपोटिज्म के साथ शुरुआत की, फिर इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर और अब मुंबई को पीओके बता रही हैं."


नगमा का रिएक्शन कंगना रनौत के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स के बाद आया, जिसमें वह मुंबई को असुरक्षित बता रही थीं.





जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना रनौत ने धमकी मिलने पर मुंबई की तुलना पीओके और तालिबान से की थी. इसके बाद से ही कंगना काफी विवादों में आ गई थीं. इतना ही नहीं कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण का नोटिस भी लगाया गया है.


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना के लिए कहा है कि उन्हें मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है और अभिनेत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. कंगना ने ट्वीट कर कहा, "मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए अब मैंने तय किया है कि मैं आने वाले इस सप्ताह 9 सितंबर को मुंबई वापस आऊंगी. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मैं टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले."


शिवसेना के सांसद संजय राउत द्वारा कंगना को मुंबई वापस न लौटने की बात कहे जाने के बाद अभिनेत्री ने मुंबई और पीओके के बीच तुलना करने की यह टिप्पणी दी थीं. दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर मुंबई और यहां की पुलिस की निंदा की थी, जिस पर राउत का यह बयान आया था.