कलर्स टीवी का शो 'नागिन 4' इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. बीते दिनों इस बात की पुष्टि हुई थी रश्मि देसाई लोकप्रिय शो में एंट्री करेंगी. 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट, निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर शो में 'शलाका' का किरदार निभाएंगी. निर्माताओं ने आखिरकार 'नागिन 4' का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें रश्मि देसाई दिखाई दे रही हैं. प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.


गॉसिप के गलियारों से एक बात सामने आ रही कि रश्मि देसाई के बाद, एक और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री 'नागिन 4' में प्रवेश करेगी. वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ हैं.


एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, 'सुराल सिमर का' की अभिनेत्री एकता कपूर शो में नजर आएंगी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ के चरित्र को गुप्त रखा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि दीपिका 'बिग बॉस 12' की विजेता हैं. प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने लोकप्रिय रियलिटी शो में अपने शांत व्यवहार के चलते लोगों के दिल जीते.


रश्मि और दीपिका दोनों ने कलर्स चैनल के हिट शो में काम किया है. जहां रश्मि को 'उतरन' से फेम हासिल है, वहीं दीपिका अब भी 'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उधर अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने इन अफवाहों का खंडन किया और बताया कि दीपिका अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते 'नागिन 4' में नहीं कर रही हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को इन दिनों करण वी ग्रोवर के साथ 'कहा हम कहा तुम' में सोनाक्षी के रूप में देखा जाता है. आज इस शो का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा.


अधिक अपडेट के लिए बने रहें!