Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में पॉपुलर है. यह टीवी सीरियल साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक स्टार्स नजर आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापू जी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) तक शामिल हैं.
हालांकि, आज हम आपको इस टीवी सीरियल के कुछ ऐसे स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जो अब तक अनमैरिड हैं. इस लिस्ट में पहला नाम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का आता है. मुनमुन दत्ता की उम्र 34 साल है और वे अभी तक अनमैरिड हैं, मुनमुन ने इस टीवी सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाया है. लिस्ट में दूसरा नाम आता है अंजलि भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) का जो अभी तक अनमैरिड हैं.
आपको बता दें कि नेहा अब इस टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) अब अंजलि भाभी का किरदार निभाती हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अनमैरिड स्टार्स की लिस्ट में एक्टर तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि इस सीरियल में तनुज ने मिस्टर अइय्यर का किरदार निभाया है.