Nazil Anjali Arora : स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से थे. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद भी करते थे. आलम ये था कि दोनों के बीच इतनी नज़दीकियां देखी गईं कि अंजलि ने मुनव्वर के लिए अपने प्यार का इज़हार कर दिया और दबी आवाज़ में 'आई लव यू' बोल डाला. दोनों के बीच बैठती इस ट्यूनिंग के बाद लोगों को लगा था कि बाहर आकर मुनव्वर और अंजलि के बीच कुछ देखने को मिलेगा, लेकिन 'मुंजलि' के फैंस को धक्का उस वक्त लगा जब मुनव्वर ने बाहर आते कि अपनी गर्लफ्रेंड नाज़िल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. ये देखकर मुंजलि के फैंस का दिल टूट गया.


अब हाल ही में ये जानकारी भी सामने आई है कि अंजलि और मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड नाजिल एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रही हैं. टाइम्स और इंडिया की खबर के मुताबिक जब 'लॉक अप' पार्टी में दोनों का आमना सामना हुआ तो दोनों ने ही एक दूसरे को इग्नोर कर दिया. खबर के मुताबिक नाज़िल को देखकर अंजलि काफी अपसेट थीं. वहीं मुनव्वर ने भी दोनों को एक दूसरे के मिलवाया उसके बाद  अंजलि को पूरी तरह इग्नोर कर दिया. डांस फ्लोर पर अंजलि और नाज़िल एक दूसरे को पूरी तरह इग्नोर करती दिखीं.  'लॉक अप' पार्टी  का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंजलि कैमरे को देखकर डांस कर रही हैं तो वहीं नाज़िल उनके पीछे खड़ी हैं और अजीब सी तरह से देख रही हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड नाज़िल से जब अंजलि  को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया. नाजिल ने कहा, 'मैं इस बारे में बिल्कुल बात नहीं करना चाहती.'  नाजिल ने साफ मना कर दिया कि उनके पास  वक्त नहीं है.






ब्रेकअप की खबरों के बीच 'भूल भुलैया 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा को लगाया गले