कॉमेडियन कपिल शर्मा और ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना के बीच वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा को निशाना साधते हुए पटलवार किया. उनका कहना है कि मुद्दा ये नहीं कि आप लोगों को कितना हंसाते हो, मुद्दा लोगों को हंसाने के तरीके को अपनाने का है. इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा से सवाल पूछा है कि मैंने कब कहा कि आप लोगों को न हंसाएं?





वही मुकेश खन्ना अपना पक्ष रखते हुए आगे कहते हैं कि, ‘मुद्दा ये नहीं कि आप लोगों को हंसाते हैं. मुद्दा आपके द्वारा अपनाए गए तरीके का है, जिसे इस्तेमाल करके आप लोगों को हंसाते हैं. मैंने कब कहा कि लोगों को मत हंसाइए? लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने से ज्यादा अच्छी चीज दुनिया में कोई भी नहीं. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में एक शालीनता होनी चाहिए जो कि कपिल शर्मा शो में नहीं. फुहड़ता और अश्लीलता है उनके शो में और ये लंबे समय से देखी जा रही है.





मालूम हो कि कपिल शर्मा के शो को मुकेश खन्ना ने ‘चीप’ और ‘अश्लील’ बताया था, जिसके बाद कपिल ने कहा था कि मैं और मेरी पूरी टीम लोगों को हंसाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. मैं अपने काम पर फोकस करना चाहता हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.





इससे पहले कपिल शर्मा ने मुकेश खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा था कि, इस वक्त जब पूरी दुनिया मुश्किल समय से जूझ रही है तो ऐसे में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत महत्वपूर्ण है. अब ये तो सामने वाले पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी खोजनी है और किस बात में कमी. मैं अपनी खुशी और काम पर फोकस करना चाहता हूं और भविष्य में भी ऐसा ही करता रहूंगा.