MTV Super Model 2 Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही फिल्मी पर्दे पर नज़र न आती हों मगर उनकी फैन फॉलोइंग में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है. मलाइका किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. 

मलाइका अरोड़ा एमटीवी पर आने वाले शो 'सुपर मॉडल ऑफ द ईयर' सीजन 2 (MTV Super Model 2) को जज कर रही हैं. हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें स्टेज़ पर एक कंटेस्टेंट के ठुमके देखकर मलाइका अरोड़ा खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं और तुरंत अपनी सीट से खड़ी होकर स्टेज पर जाकर कंटेस्टेंट के साथ डांस करने लगीं. मलाइका के डांस के बाद हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. मुन्नी ने अपने लटके-झटको के साथ कंटेस्टेंट की बोलती ही बंद कर दी. 

मलाइका का ये शानदार वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, मलाइका के साथ इस शो को अनुषा दांडेकर और मिलिंद सोमन भी जज कर रहे हैं. ये शो एमटीवी (MTV)  पर 22 अगस्त से शुरू हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि, मलाइका अरोड़ा खुद भी एक सुपर मॉडल रह चुकी हैं. 

यह भी पढ़ेंः

Kiara Advani-Sidharth Malhotra की फिल्म Shershaah के गाने हुए Global Hit, Ranjha पहुंचा US Billboard Charts में

Shraddha Kapoor के साथ काम करने के सवाल पर Padmini Kolhapure ने दिया जवाब, 'साथ काम करने के ऑफर आते हैं लेकिन...'