सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या' रिलीज हो चुकी है और इस वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह भी बना ली है. इस वेब सीरीज से सुष्मिता सेन ने डिजिटल डेब्यू किया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी च्वाइस कमाल की है. बीते कुछ समय से एक्टिंग दूर रहीं सुष्मिता सेन ने इस सीरीज के साथ दमदार वापसी की है. आर्या एक क्राइम ड्रामा है जिसे कुल 9 एपिसोड में दिखाने की कोशिश की गई है. हर एक एपिसोड करीब 50 मिनट का है. लेकिन हर एक एपिसोड आपको अंत तक बांधे रखता है. ये वेब सीरीज एक क्राइम ड्रामा है जो कि राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहानी को बेहद खास और क्लासिक अंदाज में बुना गया है. अगर आप भी घर बैठकर लॉकडाउन में इस सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो ये पहले यहां पढ़ें कैसी है ये सीरीज और कैसा है सुष्मिता सेन का ये डिजिटल डेब्यू...



कहानी


राजस्थान के जोरावर की जो कि जयपुर में गैरकानूनी काम करता है. वो अफीम की खेती करता है और उससे दवाइयों के साथ-साथ ड्रग्स भी सप्लाई करता है. लेकिन ढलती उम्र के बाद उसका ये काम संभालते हैं आर्या (सुष्मिता सेन) के पति तेज (चंद्रचूड़ सिंह), भाई संग्राम (अंकुर भाटिया) और दोस्त ज्वाहर (नमित दास). जोरावर का एक बेहद खास भरोसे का आदमी है दौलत (सिकंदर खेर). तेज अपने अफीम से दवाइयां बनाने के काम को अपने तीनों पार्टनर्स के साथ आगे बढ़ा रहा होता है.


तभी आती है 300 करोड़ की हीरोइन की एक बड़ी डील...जिससे कहानी 360 घूम जाती है. इसके बाद कहानी ने में नए किरदारों की एंट्री होती है. इसी डील के चलते तेज अपनी जान गंवा बैठता है और संग्राम जेल पहुंच जाता है. वहीं, ज्वाहर अपनी जान बचाने की कोशिश करता नजर आता है.



इस डील के चलते आर्या के परिवार पर भी खतरा मंडराने लगता है और आखिरकार आर्या वो करती है जिससे वो हमेशा दूर भागने की कोशिश करती रही है. वो इस धंधे की बागडोर अपने हाथों में लेती है और फिर पुलिस और शेखावत (मनीष चौधरी) से भी बराबर की टक्कर लेती है.


अपने परिवार को बचाने के लिए आर्या किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है लेकिन उसके लिए ये कर पाना तब और भी मुश्किल हो जाता है जब उसी का भाई और परिवार उसके साथ धोखेबाजी करने लगता है. वो कई ऐसी बातें छिपाता है जो आर्या के लिए मुसीबत का सबब बन जाती हैं. लेकिन क्या आर्या अपने परिवार को बचा पाती हैं या नहीं. इसके लिए आपको इस सीरीज को देखन होगी.



क्यों देखें/क्यों न देखें




  • लंबे समय बाद सुष्मिता सेन बेहद दमदार तरीके पर पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उन्हें इस बेबाक अंदाज में एक्टिंग करते हुए देखना खास अनुभव है.

  • इन दिनों वेब सीरीज में बन रही क्राइम ड्रामा में दिखाई जा रही अश्लीलता और अभद्रता के बीच ये एक बेहद अलग अंदाज में दिखाई गई सीरीज है.

  • ये वेब सीरीज एक क्राइम ड्रामा है और इसमे सुष्मिता सेन सहित पूरी कास्ट ने अपने किरदारों के बखूबी निभाया है. इसमें सुष्मिता के किरादर में कई लेयर्स देखने को मिलेंगी.

  • निर्देशन की बात करें तो कहीं-कहीं पर ऐसा लगता है की सीरीज काफी धीमी पड़ गई है. लेकिन इसे बेहद खूबसूरत तरीके से इसे बैलेंस किया गया है.

  • सीरीज में पुराने गानों के साथ एक खास तरीके का ठहराव भी दिखाने की कोशिश की गई है. जो दर्शकों को एक खास अनुभव देती है.

  • अगर आप क्राइम ड्रामा के शौकीन नहीं हैं तो ये सीरीज आपके लिए नहीं है.

  • साथ ही इस सीरीज के एपिसोड्स काफी लंब लगते हैं और बीच-बीच में कहानी काफी धीमी लगती है.