Mouni Roy Dance Video: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मौनी और सूरज ने 27 जनवरी को गोवा में साथ फेरे लिए हैं. दोनों ने मलयालमी और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की है. शादी के बाद मौनी और सूरज ने संगीत सेरेमनी (Sangeet Ceremony) आयोजित की थी. मौनी और सूरज ने संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मौनी और सूरज से साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया. जिसे देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है. मौनी ने भी संगीत में सभी के साथ खूब डांस किया.


मौनी रॉय ने अपने दोस्तों रोहित शेट्टी और प्रतीक उतेकर के साथ स्टेज पर डांस किया. तीनो ने बॉलीवुड के टॉप गानों पर डांस करके स्टेज पर आग लगा दी. तीनो ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना के तुमसे मिलकर दिल का क्या हाल गाने पर डांस किया. तीनों के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 










Upcoming Web Series: Scam 2003 से Delhi Crime 2 तक, ये वेब सीरीज नए सीजन के साथ धमाल मचाने के लिए हैं तैयार


अर्जुन बिजलानी के साथ किया डांस
मौनी ने अपने संगीत सेरेमनी पर खूब डांस किया है. उन्होंने अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ देसी गर्ल गाने पर भी डांस किया. मौनी और अर्जुन के मूव्स देखकर हर कोई वहां सीटी बजाने लगा. मौनी और अर्जन के डांस का वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया है.






संगीत में काटा केक
सूरज और मौनी के संगीत सेरेमनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मौनी और सूरज केक काटते नजर आ रहे हैं और उनके आस-पास दोस्त और रिश्तेदार खड़े हैं. केक काटते वक्त मौनी और सूरज ने एक-दूसरे को किस भी किया.






Malaika Arora Divorce: अरबाज खान से तलाक के बाद आखिर मलाइका ने क्यों कहा- ‘कोई भी अकेले और सिंगल नहीं रहना चाहता’


संगीत सेरेमनी में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था.  उन्होंने गोल्डन लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सूरज ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था.