Mithun Chakraborty Sridevi Affair: बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जिन्हें प्यार से लोग ‘मिथुन दा’ कहकर भी बुलाते हैं, ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय था जब मिथुन दा का नाम अपने समय की कई नामी-गिरामी एक्ट्रेसेस के साथ जोड़कर देखा जाता था. इनमें श्रीदेवी, रंजीता, योगिता बाली और सारिका शामिल हैं. बहरहाल, मिथुन दा की शादी आगे चलकर एक्ट्रेस योगिता बाली (Yogita Bali) के साथ हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होते हुए भी मिथुन दा अपने समय की एक बेहद चर्चित एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी (Sridevi) थीं. ख़बरों की मानें तो मिथुन दा और श्रीदेवी ने चोरी छुपे शादी भी कर ली थी. हालांकि, इस बात की कानों कान किसी को खबर नहीं हुई और इनका रिश्ता पूरे तीन सालों तक यूं ही चलता रहा था. फिर एक दिन मिथुन दा की वाइफ योगिता बाली को इस रिश्ते का पता चला तो घर में भूचाल आ गया.
ख़बरों की मानें तो मिथुन की बेवफाई से योगिता इस कदर दुखी हुई थीं कि उन्होंने सुसाइड करने तक की कोशिश कर डाली थी. बहरहाल, घर में हुए हंगामे का असर ये हुआ कि मिथुन दा ने श्रीदेवी का साथ छोड़ दिया.
Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात