Mithun Chakraborty Facts: वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. असल में मिथुन दा आज से प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो हुनरबाज़ (Hunarbaaz) में बतौर जज नज़र आने वाले हैं. मिथुन दा के साथ ही इस शो में परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और फिल्ममेकर करण जोहर (Karan Johar) भी जज की भूमिका में नज़र आएंगे.
वाकया कुछ यूं हैं कि इस शो के एक कंटेस्टेंट आकाश सिंह ने जब शो के दौरान अपने संघर्षों के बारे में बताया तो मिथुन भी भावुक हो उठे और उन्हें अपने संघर्ष के दिन याद आ गए. असल में कंटेस्टेंट आकाश ने शो के दौरान ‘ए दिल है मुश्किल’ सॉन्ग पर पोल एक्ट किया था.
अमित की यह बात सुनकर मिथुन भी भावुक हो गए और उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता था कि कोई भी मेरे को हीरो कास्ट नहीं करेगा, इसलिए मैने सोचा कि मैं विलेन ही बन जाता हूं वो भी नाचने वाला विलेन. मैं काम के लिए अक्सर पैदल ही जाता था ताकि पैसे बचा सकूं’. मिथुन ने आगे यह भी बताया कि वे बड़ी पार्टीज में डांस करने जाया करते थे ताकि उन्हें खाना मिल सके’.