उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने बीजेपी (BJP)की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची को पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे प्रदेश की जनता के साथ क्रूर मजाक बताया है. उन्होंने शिवालिक नगर में स्थित पार्टी के कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि बीजेपी एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर वह दागी, भ्रष्ट और बलात्कारी नेताओ को दुबारा टिकट देकर प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ भद्दा मजाक करती है. 


आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर क्या क्या आरोप लगाए


प्रेस वार्ता में प्रवीण कुमार ने कहा, ''एक तरफ भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण की बात करती है, दूसरी ओर वह दागी, भ्रष्ट और बलात्कारी नेताओ को दुबारा टिकट देकर प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ भद्दा मजाक करती है. जनता बीजेपी की नीयत और नियति को पहचान चुकी है. अब वह इनके जुमलों में आने वाली नही है.''  आप के सहप्रभारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देते हैं पर इनकी सरकार के कार्यकाल में इनके नेता महिलाओं और बेटियों का शोषण करते हैं. 


Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह रावत ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


आप नेता ने कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में सभी दागियों को टिकट देकर बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रजातंत्र में विश्वास नहीं करती है. इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और उसकी जांच बैठा दी है. फिर भी पार्टी ने उन्हें दुबारा टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अधिकांश विधायकों पर उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. स्वयं उनके कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता मौजूदा विधायकों को टिकट देने का विरोध कर रही थी. इसके बावजूद इसके पार्टी ने सभी विरोधों को दरकिनार कर दागियों को टिकट देने का काम किया है. आप नेता ने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाली पार्टी ने सबसे ज्यादा टिकट दिए हैं.


आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने क्या कहा


आम आदमी पार्टी से ज्वालापुर ओर रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी ममता सिंह और प्रशांत राय ने कहा बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर मौजूदा विधायकों की पत्नी को टिकट दिए हैं. इस बार की सीधी लड़ाई राजा बनाम प्रजा की होने जा रही है. इस बार प्रजा जीतेगी और राजा हारेगा. उत्तराखंड की जनता ने वर्तमान धामी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. जिस सरकार का मुख्यमंत्री खनन में लिप्त हो और जिसका प्रदेश अध्यक्ष कई भ्रष्टाचार में शामिल हो ऐसी पार्टी को जनता माफ करने वाली नहीं है. 


Corona Update: IIT कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा दावा- इस दिन देश में पीक पर पहुंच जाएगी कोरोना की तीसरी लहर