Milind Soman Share his Childhood pic: ये तस्वीर आपने देख ही ली होगी. क्या आपने इस तस्वीर को देखकर पहचाना कि ये जनाब कौन हैं? क्या आप तस्वीर से थोड़ा भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हैं कौन? चलिए एक बार फिर कोशिश कर लीजिए. क्या हुआ...कोशिश नाकामयाब हो गई? आप पहचान नहीं पाएं? तो चलिए जवाब हम आपको दे देते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि सुपर मॉडल मिलिंद सोमन हैं. क्यों नहीं हुआ ना यकीन लेकिन ये सच है. मिलिंद सोमन ने हाल ही में अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो माथे पर साफा बांधे नजर आ रहे हैं और पोज दे रहे हैं. 






इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने बताया है कि जब वो 6 साल के थे तभी से किसान बनना चाहते थे. और आज 50 साल बाद वो किसान बन गए हैं. उन्होंने बताया कि इस वक्त जरूरत है अपनी जड़ों से जुडडने की जैसा इन दिनों आर्टिफिशल सब्जियों के बारे में काफी कुछ सुना जाता है ऐसे में जरूरत है खुद के लिए अच्छा उगाने की. मिलिंद सोमन की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है और उनके फैन इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. 


सुपर मॉडल हैं मिलिंद सोमन 
आपको बता दें कि मिलिंद सोमन पहली बार 1995 में सिंगर अलीशा चिनॉय के गाने मेड इन इंडिया में दिखे थे और इस गाने से वो रातों पात इतने फेमस हुए कि देखते ही देखते सुपर मॉडल बन गए. मॉडलिंग के अलावा मिलिंद सोमन फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी दिखे. फिलहाल वो सुपर मॉडल ऑफ द ईयर 2 जज कर रहे हैं. कुछ सालों पहले मिलिंद ने अपने से 27 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी कर सभी को सकते में डाल दिया था. मिलिंद की ये दूसरी शादी है.      


ये भी पढ़ेः सूती प्रिंट का सूट पहने दिखीं Sara Ali Khan, मैचिंग हरी चूड़ियों पर अटक गया फैंस का दिल