सूती प्रिंट का सूट पहने दिखीं Sara Ali Khan, मैचिंग हरी चूड़ियों पर अटक गया फैंस का दिल
एबीपी न्यूज़ | 13 Oct 2021 11:09 AM (IST)
1
लगता है सारा अली खान को इंडियन आउटफिट्स से खासा प्यार हो गया है. तभी तो सारा अक्सर सूट सलवार तो कभी सूट के साथ चूड़ीदार पहने नजर आती हैं.
2
अब सारा अली खान एक बार फिर बेहद ही खूबसूरत सूट में नजर आई हैं. आज सारा को कॉटन के प्रिटेंड सूट में स्पॉट किया गया.
3
इस बेहद ही सिंपल सूट में सारा अली खान खूबसूरत और हमेशा की तरह बेहद प्यारी लग रही थीं. लेकिन उनकी चूड़ियों पर तो फैंस का दिल ही अटक गया.
4
सारा अली खान ने इस सूती सूट के साथ हरे रंग की चूड़ियों को मैच किया था जिसमें वो और भी प्यारी लग रही थीं और ये सिंपल लुक उन पर काफी फब रहा था.
5
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं था जब सारा अली खान ने सूट सलवार पहना हो बल्कि वो अक्सर ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं और इस ड्रेस को खूबसूरती से कैरी करती हैं.