Milind Soman Comeback After 25 Years: 90 के दशक के बच्चों को मिलिंद सोमन (Milind Soman) पर जबरदस्त क्रश हुआ करता था. अभी भी उस दशक के लोगों में मिलिंद सोमन (Milind Soman) को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. 25 साल बाद मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने फिर से वापसी की है, उस दौरान एक्टर अपने लुक और स्टाइल से महिलाओं को मदहोश कर दिया करते हैं. लड़कियों में उनका जबरदस्त क्रश देखने को मिला करता था. हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो में मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने खुद को बेहद ही शानदार तरीके से पेश किया है. इस गाने में अकासा (Akasa) और आस्था गिल (Aastha Gill) के आवाज का जादू देखने को मिल रहा है. ये एक पार्टी सॉन्ग हैं, जिसमें रैपर रफ्तार (Raftaar) भी अपना जादू बिखेर रहे हैं.


लोगों ने तो इसे- हॉटेस्ट पार्टी एंथम ऑफ द ईयर तक कहना शुरू कर दिया है. मिलिंद सोमन (Milind Soman) के इस सॉन्ग को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 56 की उम्र में भी मिलिंद (Milind Soman) के जो एक्प्रेशन, वो किसी भी पॉपुलर एक्ट्रेस को फेल कर सकता है. एक यूजर ने लिखा मेड इन इंडिया से लेकर अभी तक मिलिंग सोमन (Milind Soman) को देख मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कहा कि 25 साल के बाद म्यूजिक वीडियो में काम करना मेरे लिए सुपर फन से बिल्कुल भी कम नहीं था.



ये भी पढ़ें:- Ranbir Kapoor On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की सक्सेस से खुश हैं रणबीर कपूर, कहा- 'आज वो एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं...'


उन्होंने कहा, "जब मैंने श्रृंगार के बारे में सुना, तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा, मैं इस ट्रैक का हिस्सा बनना चाहता था. इस ट्रैक में एक शानदार वाइब था, और मैं टैलेंटेड अकासा (Akasa), आस्था (Aastha) और रफ्तार के संग काम करने के लिए सुपर एक्साइटेड था, जिन्होंने इस सॉन्ग को और भी ज्याा खूबसूरत बना दिया. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि श्रृंगार (Shringaar) इस साल का पार्टी एंथम है. इस सॉन्ग को सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि मेरी वाइफ और मेरी मां ने भी काफी पसंद किया."


ये भी पढ़ें:- Mahhi Vij Threatened: माही विज को उनके कुक ने दी चाकू से मारने की धमकी, परिवार को लेकर इस वजह से परेशान हैं एक्ट्रेस