Mika Singh on Siddhu Moosewala Murder case: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala )की मौत की खबर ने पंजाबी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. केवल पंजाबी इंडस्ट्री ही नहीं सिद्धू मूसेवाला की मौत से पूरा बॉलीवुड और पूरा राजनीति दल सकते में पड़ गया है. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर बॉलीवुड से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनकी मौत की खबर पर दुख जताया है. लेकिन इस बीच जहां बीते दिन मीका सिंह ने अपना दर्द-ए- दिल बयां करते हुए कहा कि जिस तरह पंजाबियों ने पंजाबी को मारा है, उसे देख मुझे पंजाबी होने में शर्म आती है. तो वहीं अब अपनी दूसरी पोस्ट में मीका सिंह ने अपनी भड़ास निकालते हुए सिद्दू मूसेवाला की मौत पर हो राजनीति करने वाले लोगों को लताड़ा है.



मीका सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि-इस तरह के पेजों पर रोक क्यों नहीं लगाया जा सकती ? जहाँ लोग खुली चुनौती दे रहे हैं और लोगों को मारने की जिम्मेदारी ले रहे हैं.. आप लोग इधर-उधर क्यों खोज रहे हैं? .. एक दूसरे को दोषी कहने से बेहतर है रोको इन बेवकूफ लोगों को ..






बता दें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala ) को 29 मई को रविवार को चलती गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से ही हर तरफ उनके फैंस इन्साफ की मांग कर रहे हैं, साथ ही इनके फैंस पंजाब सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:- Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का नया ट्रेलर लॉन्च, बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार


ये भी पढ़ें:- Mohammad Rafi: इस फिल्म के गानों के रियाज़ में छिल गया था मोहम्मद रफी का गला, निकलने लगा था खून!