उन्होंने ट्वीट किया कि काफी दुख के साथ बता रही हूं कि मैं अब रॉकेट्स की फैन हूं. इसके साथ मिया खलीफा ने एक टिकटॉक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो में वो जॉन वॉल वॉक इन स्टाइल की नकल उतारती दिख रही है और उन्होंने उनकी वॉशिंगटन विजार्ड्स वाली जर्सी भी पहन हुई है. इस वीडियो में भी वो एक बार फिर रोती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि - 'एवरी विजार्ड्स फैन टुडे'.इतना ही नहीं इसके अलावा मिया खलीफा ने जॉन वॉल को लेकर कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि - 10 साल...ब्रो...10 साल, मुझे याद नहीं कि डीसी कभी वॉल के बिना भी था.
ये भी पढ़ें:
Photos: 85 साल के हुए धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से लेकर सनी और बॉबी देओल पूरे परिवार ने यूं मनाया जश्न
सासू मां शर्मिला टैगोर के बर्थडे पर करीना कपूर खान ने किया ये दिल जीत लेने वाला काम, देखिए तस्वीर