आपने अब तक वेबसीरीज मिर्ज़ापुर तो देख ही ली होगी, सबसे ज्यादा पसंद की गई वेबसीरीजों में से एक इस वेबसीरीज में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर्स देखने को मिले थे. जहां एक ओर कालीन भईया, मुन्ना भईया और गुड्डू पंडित सरीखे कैरेक्टर्स थे वहीं इस सीरीज में मुन्ना के दोस्त बने ललित भी नज़र आए थे. बेहद छोटे लेकिन मजबूत किरदार के चलते ललित लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गए थे. ललित बने इस स्टार का नाम ब्रह्मा मिश्रा है और यह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं.



वेबसीरीज मिर्ज़ापुर के सीजन 2 में भी ‘ललित’ बने ब्रह्मा को लोगों ने इतना पसंद किया था कि उनपर ढ़ेरों मीम्स सोशल मीडिया पर रातों रात वायरल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. एक्टिंग की दुनिया में ब्रह्मा अपना पहला गुरु अलखनंदन को मानते हैं.


2013 में आई फिल्म ‘चोर चोर सुपर चोर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ब्रह्मा अब तक कई छोटे लेकिन सशक्त रोल्स में नज़र आ चुके हैं. इनमें फिल्म केसरी में उनके द्वारा निभाया गया ‘खुदादद खान’ का रोल आज भी याद किया जाता है जिसमें सिपाही बने ब्रह्मा अपने दुश्मनों को पानी पिलाते-पिलाते मारे जाते हैं.



भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले ब्रह्मा अब तक कई फिल्मों जैसे सुपर 30, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, केसरी और दंगल में नज़र आ चुके हैं. आपको बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा एक नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से हैं और उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से 2 साल का कोर्स किया है.