Meenakshi Seshadri Affair: बात आज 80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की जो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी अच्छी खासी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. असल में एक समय मीनाक्षी का नाम बॉलीवुड के चर्चित प्लेबैक सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) और फिर डायरेक्टर राज कुमार संतोषी (Raj Kumar Santoshi) के साथ भी जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीनाक्षी और कुमार सानू के बीच का मामला तो इस कदर आगे बढ़ गया था कि सिंगर की शादीशुदा लाइफ ही इसके चलते उजड़ गई थी. असल में फिल्म ‘जुर्म’ की शूटिंग के दौरान मीनाक्षी और कुमार सानू के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. 
 
फिल्म में कुमार सानू ने मीनाक्षी पर फिल्माया एक सॉन्ग गाया था जिसके बोल थे जब कोई बात बिगड़ जाए, यह गाना आज भी लोगों की पसंद है. बहरहाल, ख़बरों की मानें तो मीनाक्षी और कुमार सानू की नजदीकियों के बारे में जैसे ही सिंगर की वाइफ को पता चला तो घर में भारी हंगामा हो गया.




बात इस कदर और इतनी बढ़ी की कुमार सानू और उनकी वाइफ का तलाक हो गया. मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ, कुमार सानू और मीनाक्षी की नजदीकियां सार्वजनिक हो चुकी थीं और बढ़ती किरकिरी को देखते हुए मीनाक्षी ने कुमार सानू से अपने सभी रिश्तों को तोड़ लिया था. 




 
ख़बरों की मानें तो मीनाक्षी को चर्चित फिल्म डायरेक्टर राज कुमार संतोषी ने भी शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था. बताते चलें कि मीनाक्षी को ‘घायल’ और ‘दामिनी’  जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाना जाता है.


जब Reena Roy ने Shatrughan Sinha को शादी करने के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ऐसी बात!


9 साल Madhubala के साथ रिलेशन में रहे लेकिन अंतिम समय में एक्ट्रेस को देख तक नहीं पाए थे Dilip Kumar!